Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 21:36
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के हेलीकाप्टर पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने आज यहां ‘भाषा’ को बताया कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के हेलीकाप्टर पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में हेलीकाप्टर को कोई नुकासान नहीं पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 10 नक्सलियों के मारे जाने की घटना के बाद आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड बल को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आज बासागुड़ा क्षेत्र में जब बल के जवानों को लेने हेलीपैड पर हेलकाप्टर नीचे उतरा तब नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस घटना में हेलीकाप्टर बल के जवानों को लेकर सुरक्षित निकल गया। इधर, पुलिस दल ने हमलावर नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 21:36