Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 13:30
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर राष्ट्रीय राजमार्ग के पुल को उड़ा दिया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक रतन लाल डांगी ने मंगलवार को फोन पर बताया कि जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर नाले पर बने पुल को उड़ा दिया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
डांगी ने बताया कि आज दोपहर बाद सादी वर्दी में पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्ग में गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान पुल के पास जवानों को संदिग्ध हालत में घुमते हुए कुछ ग्रामीण मिले, जिनमें से एक के पास वायरलेस सेट था। पुलिस के जवान जब इनके करीब पहुंचे तब वे यहां से भाग गए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जब जवानों ने आसपास की तलाशी ली तब उन्हें पुल के नीचे तार मिला, जिसे वे निकालने की कोशिश कर रहे थे तब इसमें धमाका हो गया तथा पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पुलिस जवान बाल बाल बच गए तथा उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में यहां पुलिस के जवान पहुंच गए तथा ग्रामीणों की मदद से पुल के किनारे से एक अन्य पुल बनाया गया है। डांगी ने बताया कि पुलिस ने विस्फोट करने वाले नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 20:03