Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 15:50
जमुई : बिहार के जमुई जिला के चरका पत्थर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात माओवादियों ने एक सरकारी स्कूल भवन को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फारेंसिक टीम को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माओवादियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान में तेजी लाए जाने के कारण उन्होंने हताशा में इस घटना को अंजाम दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:50