Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 08:01
रांची : नक्सलियों ने अपने सरगना किशनजी के मारे जाने के विरोध में आयोजित दो दिवसीय भारत बंद के अंतिम दिन गढ़वा जिले में जहां एक विद्यालय भवन को विस्फोट से उड़ा दिया, वहीं उन्होंने पलामू में दो मोबाइल टावरों में भी आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल देर रात नक्सलियों ने अपने बंद के दूसरे दिन गढ़वा जिले में भंडरिया थाना क्षेत्र में बोडरी विद्यालय भवन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया। इस विद्यालय को उड़ाए जाने के पीछे सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे इसके इस्तेमाल को कारण बताया जा रहा है।
इस बीच पलामू में भी कल रात नक्सलियों ने एक निजी कंपनी के मोबाइल फोन के दो टावरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों मामलों में शामिल नक्सलियों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। नक्सलियों ने चार और पांच दिसंबर के अपने बंद के दौरान झारखंड में अनेक स्थानों पर विस्फोट और हमले किए, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। इसके अलावा इस दौरान राज्य को सैंकड़ों करोड़ रुपये का व्यावसायिक और व्यापारिक नुकसान होने की भी आशंका है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 13:31