Last Updated: Friday, June 14, 2013, 15:58
पटना/जमुई : पटना की ओर जाने वाली ट्रेन पर बिहार के जमुई जिले में हमला बोलने वाले 150 से भी ज्यादा माओवादियों में एक दर्जन से भी ज्यादा सशस्त्र महिला माओवादी शामिल थीं। इस हमले में तीन लोग मारे गए थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस के भारद्वाज ने कहा कि कल ट्रेन पर हमला बोलने वाले माओवादियों के दल में कुछ महिला माओवादी भी थीं। पूर्वी-केंद्रीय रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कहा कि हमलावरों में महिला माओवादी भी शामिल थीं।
जमुई पुलिस ने कहा कि 15 से 20 महिला माओवादी कार्यकर्ताओं का एक समूह धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला बोलने वाले हमलावरों के दल का हिस्सा था। इस ट्रेन पर हमला जमुई और भलुई स्टेशन के बीच किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 15:58