नक्सली हमला, मंत्री के संतरी की मौत - Zee News हिंदी

नक्सली हमला, मंत्री के संतरी की मौत

जगदलपुर (रायपुर) : छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने राज्य की महिला बाल विकास मंत्री के घर पर हमला कर संतरी की गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रामनिवास ने बताया कि कोड़ागांव जिला मुख्यालय में गुरुवार शाम संदिग्ध नक्सलियों ने राज्य की महिला बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के घर पर हमला कर दिया। इस हमले में संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही नरसिंह मरकाम मारे गए।

 

रामनिवास ने बताया कि शाम को जब मंत्री के बंगले के बाहरी दरवाजे पर संतरी ड्यूटी कर रहे थे तभी बाइक से पहुंचे तीन हथियारबंद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सिपाही मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद हमलावर मरकाम का हथियार लूटकर फरार हो गए। इस बीच अन्य सिपाहियों की मदद से मरकाम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त मंत्री घर पर मौजूद नहीं थीं लेकिन उनके परिजन घर के भीतर मौजूद थे। इस घटना में मंत्री के परिजनों को कोई क्षति नहीं पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 22:16

comments powered by Disqus