Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 10:13
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कल जिस स्थान पर नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा समेत कम से कम 27 लोग मारे गए, वहां नक्सलियों की धरपकड़ एवं तलाशी तथा उस स्थान को नियंत्रण में लेने के लिए कोबरा कमांडो समेत 600 से अधिक सीआपीएफ जवान भेजे गए हैं।
केंद्र ने इन सीआरपीएफ जवानों को न केवल उस क्षेत्र को नियंत्रण में लेने के लिए बल्कि तलाशी अभियान एवं बचाव अभियान के लिए भी भेजा है क्योंकि ऐसा संदेह है कि कुछ लोग समीप के जंगलों में छिपे हो सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात बल के शीर्ष अधिकारी आज मुठभेड़ स्थल पर जायेंगे। सीआरपीएफ ने दक्षिणी बस्तर में कल के घातक हमले की पृष्ठभूमि में राज्य में अपनी सभी इकाइयों से अतिरिक्त चौकन्ना रहने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 10:13