नक्सली हमले में 3 जवान शहीद - Zee News हिंदी

नक्सली हमले में 3 जवान शहीद




लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के बालुमाथ क्षेत्र में नक्सलियों ने बुधवार शाम सुरक्षा बलों की एक जीप बारूदी सुरंग विस्फोट करके उड़ा दी जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक सहायक उप निरीक्षक भी शामिल है।

 

पुलिस महानिदेशक जी एस रथ ने कहा, माओवादियों ने पहले एक बारुदी सुरंग में विस्फोट किया और पुलिस की जीप पर गोलीबारी शुरु कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

रथ ने कहा कि मुठभेड़ बालुमाथ पुलिस थाने से करीब ढाई किलोमीटर दूर चेतग में उस समय शुरु हुई जब माओवादियों ने एक मामले की जांच के लिए जा रही पुलिस को चुनौती दी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 00:40

comments powered by Disqus