Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 07:51
ज़ी न्यूज ब्यूरो गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 12 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए और 28 अन्य घायल हो गए। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि कुल 40 जवान बस में दोपहर 11.30 बजे पुश्तोला से गट्टा जा रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। 11 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दिनदहाड़े यह नक्सली हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सीआरपीएफ प्रमुख के. विजय कुमार महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और आज गढ़चिरौली में ही हैं। वह आज सुबह नागपुर से रवाना होकर गढ़चिरौली पहुंचे। विस्फोट के कुछ समय बाद कुमार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से फोन पर बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी दी। जवानों को गढ़चिरौली और आसपास के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के कुछ घायल जवानों की हालत गंभीर है। इनमें से दो ‘कोमा’ में हैं।
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। महाराष्ट्र नक्सल रोधी बल के जवानों के अलावा सीआरपीएफ के एक दल को मौके पर रवाना किया गया है। ये जवान इलाके में तैनात बल की 192वीं बटालियन की ‘डी’ कंपनी के थे। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मुंबई में राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने विधानसभा में कहा कि मैं जानकारी एकत्रित कर रहा हूं और बयान दूंगा। इससे पहले नई दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंची खबरों में मृतक संख्या 15 बताई गयी थी। एक आरटीआई अर्जी के तहत मिले जवाब के अनुसार 2005 से मई 2010 के बीच नक्सली हिंसा में कुल 10,268 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 10:35