नक्सल प्रभावित दंडकारण्य में रात्रि ट्रेन सेवा रद्द

नक्सल प्रभावित दंडकारण्य में रात्रि ट्रेन सेवा रद्द

नक्सल प्रभावित दंडकारण्य में रात्रि ट्रेन सेवा रद्दनई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सली खतरे को देखते हुए रेलवे ने इस क्षेत्र में 12 जून तक रात को ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सली 5 जून से 11 जून तक जनपितुरी सप्ताह बना रहे हैं जिसे देखते हुए कोरापुट और किरंदुल प्रखंड पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। चार जून की रात आठ बजे से 12 जून को सुबह 6 बजे तक रात को ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 08:53

comments powered by Disqus