नक्‍सली मुठभेड़: तीन सैप जवानों सहित 6 की मौत

नक्‍सली मुठभेड़: तीन सैप जवानों सहित 6 की मौत

नक्‍सली मुठभेड़: तीन सैप जवानों सहित 6 की मौतऔरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में सैप के तीन जवान शहीद हो गए और दो निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा एक वाहन चालक की मौत हो गई। पांच अन्य जवान घायल भी हुए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोह थाना क्षेत्र में बुधवार शाम माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सैप के तीन जवान शहीद हो गए और दो निजी सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों में से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये गया जिला स्थित मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य का इलाज औरंगाबाद स्थित अस्पताल में किया जा रहा है।

आधा दर्जन से अधिक अरमादा और बोलेरो जीपों पर सवार होकर हथियारों से लैस माओवादी निजी निर्माण कंपनी एमबीएल के कैंप कार्यालय पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरु कर दी, जिससे सैप के तीन जवान शहीद हो गये और वहां मौजूद अन्य दो निजी सुरक्षा गार्ड तथा एक वाहन चालक की मौत हो गई तथा पांच अन्य सैप के जवान घायल हो गए।

घटना स्थल पर सैप की 30 जवानों की टुकडी तैनात थी पर माओवादियों की संख्या बहुत अधिक होने और उनके अचानक धावा बोलने के कारण सैप जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे माओवादियों का सामना नहीं कर सके। वे अपनी जान बचाने के लिए आसपास के इलाके में भाग कर छुप गए। जान बचाने के लिए भागे सैप जवानों में अधिकतर आज सुबह वापस लौट आए हैं।

माओवादियों ने घटना स्थल से इनसास एसएलआर और एके 47 राइफलों समेत 29 आधुनिक हथियार और करीब 33 सौ कारतूस लूट लिए। माओवादियों ने कैंप कार्यालय में मौजूद छह गाडियों में आग लगा दी जिसमें वाहनों को आंशिक क्षति पहुंची। माओवादियों ने दिलारु नदी पर बने पुल को भी विस्फोटक के जरिये उड़ाने का प्रयास किया जिसमें पुल को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा है। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को आने से रोकने के लिए माओवादियों ने गोह मुख्य मार्ग पर दो स्थानों पर भूमिगत बारूदी सुरंग लगा रखी थी, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 11:51

comments powered by Disqus