नगालैंड में EC ने जब्त किए 8.5 लाख

नगालैंड में EC ने जब्त किए 8.5 लाख

कोहिमा: नगालैंड में चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने कथित तौर पर सत्तारुढ एनपीएफ से जुड़े एक वाहन से 8.5 लाख रुपये जब्त किए हैं। राज्य में तीसरी बार नकदी की जब्ती हुयी है जहां पर चुनाव होना है।

सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने कल राज्य के फाक जिले में वाहन को पकड़ा जिसके बाद राज्य में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों को इसकी जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि वाहन से 8.5 लाख रूपये जब्त किया गया। उसमें सवार व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त टीम ने पूछताछ के लिए व्यक्ति को आज बुलाया है वहीं एनपीएफ पदाधिकारियों से भी इस बारे में पूछताछ होगी कि क्या यह राशि नकदी पार्टी अथवा उनके किसी उम्मीदवार की थी।

नगालैंड में 23 फरवरी को चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने राज्य में अवैध तरीके से धनबल के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षकों की एक विशेष टीम बनायी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 15:18

comments powered by Disqus