नगालैंड: रियो सहित 11 मंत्रियों ने ली शपथ

नगालैंड: रियो सहित 11 मंत्रियों ने ली शपथ

कोहिमा : नगालैंड में नेफियू रियो ने लगातार तीसरी बार मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में एक भव्य समारोह में राज्यपाल ने रियो के साथ 11 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।

रियो की पार्टी नगा पिपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने हालिया विधानसभा चुनाव में 60 में 38 सीटें जीती थी। और शपथ ग्रहण करने वाले सभी 11 मंत्री उन्हीं की पार्टी के हैं। एनपीएफ को गठबंधन के घटक भाजपा और जद (यू) के एक-एक विधायक के समर्थन के साथ सात अन्य निदर्लियों का बिना शर्त समर्थन प्राप्त है।

राज्यपाल निखिल कुूमार के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वालों में 63 वर्षीय मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वालों राज्य के पूर्व गृहमंत्री इम्कोंग इम्चेन भी शामिल है, जिनकी कार से चुनाव प्रचार के दौरान 18 फरवरी को 1.10 करोड़ रुपये नकद और हथियार बरामद होने के कारण जिन्हें गिरफ्तार किया था और इस कारण उन्हें इस्तीफा भी देना पड़ा था। मुख्यमंत्री रियो ने बताया कि शाम तक संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रियों के विभागों की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 18:03

comments powered by Disqus