Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 13:11
सतारा :आज तड़के सुबह एक ट्रक के नीरा नदी में गिर जाने से सात महिलाओं समेत कुल नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस दुर्घटना में सात अन्य लोग घायल हो गए।
मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह साढ़े तीन बजे लोनांद गांव के पास हुई। नदी पर बना पुल पार करते हुए ट्रक चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे यह हादसा हो गया।
पुणे के बारामाती में स्थित कंबलेश्वर के निवासी ये श्रद्धालु हादसे के समय पंढरपुर जा रहे थे। इन में से सात की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 13:11