Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 13:17
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरमिम्हन ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में नरसिम्हन को शपथ दिलायी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख नरसिम्हन को हाल में दोबारा आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार दिया गया है। उन्होंने इस मौके पर दिये एक संदेश में राज्य के चौतरफा विकास के लिए कार्य करने का वादा करने के साथ ही अपने इस प्रयास में सभी का सहयोग मांगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 18:47