नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे केरल, विरोध शुरू

नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे केरल, विरोध शुरू

नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे केरल, विरोध शुरूज़ी मीडिया ब्यूरो
तिरुवनंतपुरम : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा विवादों में घिर गई है। भाजपा की केरल इकाई जहां मोदी का स्वागत करने की तैयारी में है, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी वाम पार्टियां मोदी का विरोध कर रही हैं। मोदी की यात्रा के मद्देनजर राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केरल के डीजीपी खुद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

दरअसल केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 30 किलोमीटर दूर वरकला के शिवगिरि मठ ने विद्यादेवता की मूर्ति की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को न्योता भेजकर मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया था। कार्यक्रम आज शाम पांच बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी भाषण भी देंगे।

वाम नेता वीएस अच्युतानंदन ने साफ किया है कि वे मठ के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। सीपीएम के राज्य सचिव पिनाराई विजयन ने मोदी को बुलाए जाने पर शिवगिरि मठ की आलोचना की है। विजयन ने इस बारे में कहा, `शिवगिरि धर्मनिरपेक्ष अध्यात्म का प्रतीक है। लेकिन मोदी को बुलाए जाने से इस मठ को सिर्फ हिंदू मठ के तौर पर देखा जाएगा।` लेकिन मठ प्रशासन ने मोदी को बुलाने को लेकर की जा रही आलोचना का जवाब देते हुए कहा है कि मठ के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं।

इससे पहले केरल के श्रम मंत्री शिबू बेबी जॉन की नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो चुका है। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंत्री से इस मुलाकात के बारे में उन्हें न बताए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जॉन से सफाई मांगी थी। चांडी ने मीडिया से कहा था, `गुजरात का विकास मॉडल केरल को नामंजूर है।`

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 12:39

comments powered by Disqus