नरेंद्र मोदी का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर: गहलोत

नरेंद्र मोदी का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर: गहलोत

नरेंद्र मोदी का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर: गहलोतजयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर है और गुजरात का दौरा करने से भाजपा नेता के दावों की पोल खुल जाएगी।

मोदी को मार्केटिंग का विशेषज्ञ करार देते हुए गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि गुजरात का दौरा करने से मोदी द्वारा शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों को लेकर किए गए दावों की पोल खुल जाएगी। वैसे, मोदी मंगलवार को यहां भाजपा की एक रैली में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 सितंबर को उदयपुर में सभा के साथ राज्य में पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 08:43

comments powered by Disqus