नरेंद्र मोदी को न्‍यौते पर बिहार भाजपा में फूट

नरेंद्र मोदी को न्‍यौते पर बिहार भाजपा में फूट

नरेंद्र मोदी को न्‍यौते पर बिहार भाजपा में फूट ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

पटना : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आने को लेकर प्रदेश भाजपा में दो हिस्‍सों में बंटती नजर आई। बिहार के उप मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को स्‍पष्‍ट कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार नहीं आएंगे।

गौर हो कि बीते दिनों बिहार भाजपा के अध्‍यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा था कि अगले साल पटना में हुंकार रैली में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है और वह इस रैली में शामिल होने बिहार आएंगे।

सुशील कुमार मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्‍कार में कहा है कि अगले साल अप्रैल में होने वाली भाजपा की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी को बिहार आमंत्रित किए जाने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सुशील ने कहा है कि पार्टी आलाकमान नहीं चाहता कि नरेंद्र मोदी बिहार की यात्रा करें। इस रैली में आने के लिए अभी किसी को भी न्यौता नहीं दिया गया है।

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बिहार की सामाजिक संरचना और जमीनी हकीकत का ख्याल रखते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी के बिहार नहीं आने देने का फैसला किया है। ऐसा मुझे नहीं लग रहा है कि पार्टी की इस रणनीति में आगे कोई बदलाव आएगा। सुशील मोदी ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर चुप्‍पी साध ली।

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 14:54

comments powered by Disqus