Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 15:07

अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने 64वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और कहा कि आम लोगों से मिली शुभकामनाएं बेकार नहीं जाएंगी।
मोदी आज सुबह गांधीनगर स्थित अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर गए जहां उन्होंने अपनी मां हीरा बा (94) का आशीर्वाद लिया, जिन्होंने उन्हें एक पुस्तक और कुछ पैसे उपहार में दिए। मोदी ने कहा कि मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेने आया हूं, इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मोदी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित अन्य ने भी शुभकमानाएं दी हैं। मोदी ने कहा कि आज का दिन परिश्रम की महत्ता और श्रमिकों के गौरव का दिन है, श्रमेव जयते। और यह भगवान विश्वकर्मा की सबसे बड़ी आराधना होगी। मैं विश्वकर्मा के सभी भक्तों को शुभकामनाएं देता हूं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी ने मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है। मेरा मानना है कि लोगों का आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाएगा। यह मुझे शक्ति, समझ और क्षमता प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद को निजाम के शासन से मुक्त कराया था। मोदी पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने भी उनके घर गए। भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले पटेल ने मोदी को बधाई दी।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में मोदी अपने कार्यालय गए और रोजमर्रा के काम में व्यस्त हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 14:03