Last Updated: Sunday, September 18, 2011, 17:47
पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद शिवानंद तिवारी ने उपवास पर बैठे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति गुजरात की 5 करोड़ जनता के साथ राजधर्म नहीं निभा सका, वह देश की 125 करोड़ की जनता के साथ क्या इंसाफ करेगा. आज भी गुजरात की जनता के बीच डर और असुरक्षा की भावना है.
उन्होंने कहा कि मोदी जो प्रायः पर गुजरात की जनता को गुजराती भाषा में संबोधित करते हैं, पहली बार हिंदी में भाषण दे रहे थे और इसके जरिए वह जाहिर करना चाहते थे कि वे अपने बदले व्यक्तित्व में राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं.
तिवारी ने कहा कि अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर पछतावे की कोई बात नहीं कही, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोधरा की घटना के बाद गुजरात में हुए दंगे के समय राजधर्म की बात कही थी.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 23:53