Last Updated: Friday, October 7, 2011, 06:48
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोअहमदाबाद: गुजरात में शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को मोदी शासन के 10 साल पूरे हो गए है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज है. नरेंद्र मोदी ने सरकार के 10 साल पूरे होने के मौके पर सरकारी कर्मचारियो को 2250 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. कर्मचारियों को 7 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ युवाओं के लिए भी उन्होंने ढेरो नौकरियां देने का ऐलान किया है.उन्होंने राज्य में 50 हजार नई नौकरियां देने का ऐलान किया है जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा.
यकीनन गुजरात बीजेपी का सबसे मजबूत किला है जो पिछले 10 सालों से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुलंदियों को हासिल कर रहा है लेकिन इस सरकार पर दंगों और फर्जी मुठभेड़ के दाग भी है जो अभी तक धुले नहीं है. हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि गुजरात पिछले कुछ सालों से आर्थिक विकास दर के मामले में देश के सभी राज्यों में अव्वल है.
लेकिन इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामला, अमित जेठवा फर्जी मुठभेड़ मामले में सरकार को अभी तक सवालों और आरोपों से जूझना पड़ रहा है और ये दोनों मामले फिलहाल अदालत में है. गुजरात के निलंबत आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के मामले पर भी सरकार की किरकिरी हो रही है.
बीजेपी अध्यक्ष नीतिन गडकरी समेत कई नेताओं ने मोदी की सरकार के 10 साल पूरे करने पर उन्हें बधाई दी है. नीतिन गडकरी ने कहा है कि मोदी राज्य में विकास की गंगा बहा रहे है जिसका फायदा राज्य के लोगों हो रहा है जबकि गुजरात में विपक्षी नेता अर्जुन मोढवाडिया ने मोदी सरकार को देश का सबसे भ्रष्ट शासन बताया है और कहा है कि मोदी विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे है और झूठी वाहवाही लूट रहे है.
First Published: Friday, October 7, 2011, 23:48