नरौदा गाम दंगा मामले में 82 गवाहों को नोटिस

नरौदा गाम दंगा मामले में 82 गवाहों को नोटिस

अहमदाबाद : वर्ष 2002 के नरौदा गाम दंगा मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने एक आवेदन पर अल्पसंख्यक समुदाय के 82 गवाहों को आज नोटिस जारी किया।

यह आवेदन सभी 84 आरोपियों ने विशेष न्यायाधीश ज्योत्सना याज्ञनिक की अदालत में दायर किया जिन्होंने 82 गवाहों को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई एक जून तय कर दी। ये सभी गवाह अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।

अदालत अबतक इस सुनवाई में 183 गवाहों का पक्ष सुन चुकी है। यह आवेदन दायर करने वालों में पूर्व मंत्री एवं नरौदा पाटिया नरसंहार में दोषी ठहरायी गयीं माया कोडनानी एवं विहिप नेता डॉ. जयदीप पटेल भी शामिल हैं। उन्होंने अपने वकील चेतन शाह के माध्यम से आवेदन दिया है। गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद फैले दंगे में नरौदा गाम औद्योगिक इलाके में 27 फरवरी, 2002 को हिंसा में अल्पसंख्यक समुदाय के 11 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 13:10

comments powered by Disqus