नर्सरी प्रवेश के पहले दिन भारी भीड़ - Zee News हिंदी

नर्सरी प्रवेश के पहले दिन भारी भीड़

नई दिल्ली : नर्सरी प्रवेश के पहले दिन दिल्ली के प्रमुख स्कूलों में अपने बच्चे का प्रवेश सुनिश्चित कराने के प्रयास में माता पिता और अभिभावकों की सोमवार को भारी भीड़ देखी गई। इस साल प्रवेश सत्र के पहले ही दिन माता पिता प्रवेश फार्म हासिल करना चाहते थे जिसकी वजह से शहर के कई स्कूलों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईं। कई स्कूलों में फार्मों की ब्रिकी सुबह करीब साढे आठ बजे शुरू हुई और दोपहर तक जारी रही।

 

धौलाकुआं स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल की प्रधान अध्यापिका ज्योति बोस ने कहा कि सुबह से प्रवेश फार्म को लेकर भारी भीड़ है। उन्होंने कहा कि आज 800 से अधिक फार्म बिके और हमें आगामी दिनों में भी इसी तरह के दौर की उम्मीद है। मयूर विहार स्थित अल्कान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने कहा कि 450 पंजीकरण किए गए,जिसमें सामान्य वर्ग के 300 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 150 से अधिक पंजीकरण शामिल हैं।

 

उन्होंने इस सत्र में तीन हजार से अधिक आवेदनों की उम्मीद जताई। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, आवेदन फार्म दो जनवरी से 16 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 21:11

comments powered by Disqus