नवंबर में पाकिस्तान जाएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

नवंबर में पाकिस्तान जाएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

नवंबर में पाकिस्तान जाएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमारपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने पाकिस्तान जाने वाले मंत्रियों के एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 से 16 नवंबर तक के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाला यह शिष्टमंडल वहां के कुछ प्रांतीय मुख्यमंत्रियों के निमंत्रण पर पड़ोसी देश जा रहा है। नीतीश के नेतृत्व में पाकिस्तान जाने वाले इस शिष्टमंडल में बिहार के मंत्रियों में रेणू कुमारी और सुखदा पांडेय, जदयू सांसद एन के सिंह, और प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह सचिव और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

पाकिस्तान की यात्रा के दौरान यह शिष्टमंडल वहां के कराची, लाहौर और इस्लामाबाद शहरों का भ्रमण करेगा और सड़क मार्ग से वाघा सीमा के जरिए भारत लौटेगा। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी इस यात्रा के दौरान बिहार में वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद यहां हुए विकास कार्यों के बारे में वहां के लोगों को बताएंगे।

उल्लेखनीय है कि गत अगस्त महीने में बिहार आए 18 सदस्यीय पाकिस्तानी शिष्टमंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाजशरीफ के भाई मो0 शाहनवाज शरीफ की ओर से नीतीश को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:35

comments powered by Disqus