Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 05:03

जयपुर। सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए क्या- क्या उपाय नहीं कर रही. अब इस कड़ी में राजस्थान सरकार एक अनोखी योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत नसबंदी कराने वालों को टाटा की लखटकिया कार नैनो देने की घोषणा की गई है. प्रदेश के 2 जिलों, झुंझुनू और पाली में यह योजना शुरू की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना में इन दो जिलों में नसबंदी कराने वाले हर व्यक्ति को टाटा की नैनो कार दी जाएगी. विभाग के घोषणा के मुताबिक नसबंदी कराने वालों को लॉटरी के तहत नैनो कार दी जाएगी.
राज्य के पाली जिला प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हमने 2 नैनो कार देने का फैसला किया है. इसका वितरण लॉटरी के आधार पर होगा. पहली कार 2 अक्टूबर को और दूसरी 7 अप्रैल को दी जाएगी. ये कारें उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो सरकारी शिविर में नसबंदी कराऐंगे.
इतना हीं नहीं, इस योजना में नसबंदी कराने वालों को लॉटरी में कार के अलावा नकद पुरस्कार के साथ-साथ मोबाइल फोन भी पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे. अधिकारी ने कहा, ''एक बच्चे के जन्म के बाद नसबंदी कराने वाले पुरुष को 15,000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि इस तरह की महिला को 10,000 रुपये मिलेंगे. यह राज्य में लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण के मकसद से किया जा रहा है.''
आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 0 से 6 वर्ष तक की उम्र के प्रति 1000 लड़कों में लड़कियों की संख्या 883 है. जबकि 2001 में राज्य में लिंग अनुपात 909 था.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी तक हमारे अभियान को अच्छा सहयोग मिला है. हम उम्मीद करते हैं कि हमने जो लक्ष्य रखे हैं, वे हासिल होगा. जिले में एक जुलाई को ही 1625 लोगों का नसबंदी किया गया था. हमारा लक्ष्य मार्च तक 21,000 लोगों की नसबंदी करना है.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 10:51