Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 00:43
नई दिल्ली: पुलिस ने कहा है कि कल चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 वर्षीय युवक ने सबसे पहले करीब 12 घंटे पहले अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके बाद अन्य लोगों को मारा ।
प्यार में असफल रवि ने कल अपनी प्रेमिका समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी तथा बाद में खुद को भी गोली मार ली थी ।
पुलिस के मुताबिक रवि को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एक देशी पिस्तौल और एक स्वचालित पिस्तौल मिली थी ।
रवि ने कथित रूप से सबसे पहले अपने चचेरे भाई नवीन की हत्या की और उसके शव को रविवार की रात को बेड के अंदर डाल दिया । रवि के नवीन की पत्नी रेनु के साथ अवैध संबंध थे जो इस गोलीबारी में मारी गई ।
जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें अभी यह पता लगाना है कि नवीन की हत्या में रेनू की कोई भूमिका थी या नहीं ।
नवीन की हत्या के कई घंटे बाद रेनू और उसकी मकान मालकिन की कल सुबह हत्या कर दी गई । इसके बाद रवि गाजियाबाद गया और वहां उसने रेनु के पिता हरेंद्र और उसकी बहन बेबी की भी हत्या कर दी ।
ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि रवि बेबी के साथ शादी करना चाह रहा था लेकिन परिवार ने इसे खारिज कर दिया था जिससे वह क्रुद्ध हो गया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 00:43