Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 03:03
नागपुर : शहर के बाहरी इलाके कालाम्ना के चिखली क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत के सोमवार देर रात ढहने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और बचाव कार्य जारी है। मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने मायो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जर्जर इमारत में एक कोल्ड स्टोरेज भी था। पुलिस के अनुसार संयंत्र की मशीनों के कारण काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से अमोनिया और कार्बनडाइआक्सइड गैसों के रिसाव से आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 08:33