Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 22:30
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना को आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इस पर 7,350 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजीत पवार ने 2013-14 का बजट पेश करते हुये कहा कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना सीताबरदी-एयरपोर्ट-बुतीबोरी को कवर करेगी। इसके लिये नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को क्रियान्वयन एजेंसी घोषित किया गया है।
परियाजना का प्रस्ताव राज्य सरकार की सिफारिश के साथ मंजूरी के लिये केन्द्र सरकार को भेजे जाने की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार नागपुर मिहान परियोजना के अवसंरचना विकास और भूमि अधिग्रहण पर अब तक 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय यात्री एवं माल केन्द्र, हवाईअड्डा और विशेष आर्थिक क्षेत्र शामिल है। वर्ष 2013.14 में इसके लिये 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
मुंबई मेट्रो के पहले चरण वेरसोवा-अंधेरी-घाटकोपर परियोजना के बारे में पवार ने कहा 11.4 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को 2,356 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसका लाभ छह लाख यात्रियों को मिलेगा। परियोजना का लाभ सितंबर 2013 से लोगों को मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि वाडाला से चैंबूर तक की मोनो रेल परियोजना पूरी होने को है और इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी। दूसरे चरण में संत गडगे महाराज चौक से लेकर वाडाला तक का काम भी प्रगति में है और जून 2014 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:30