नागालैंड : एनपीएफ को है जीत का भरोसा

नागालैंड : एनपीएफ को है जीत का भरोसा

गुवाहाटी : शांतिपूर्ण मतदान के बाद नागालैंड में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम होगा। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन. मोआ अय्यर ने कहा कि गुरुवार सुबह 8 बजे 60 हॉलों में गिनती का काम शुरू हो जाएगा।

अय्यर ने बताया, `किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्रों के समीप पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव शांतिपूर्ण हुए और हम आशा करते हैं कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की घटना नहीं होगी।`

इस बीच राजनीतिक दल अनुमान लगाने में व्यस्त हैं। सत्ताधारी डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड की मुख्य घटक नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को पर्याप्त बहुमत मिलने का भरोसा है। कांग्रेस अगली सरकार बनाने के लिए स्वतंत्रों और अन्य पार्टियों का समर्थन जुटाने में लगी हुई है।

एनपीएफ को 32 सीटों पर जीत की उम्मीद है और कांग्रेस को कम से कम 25 सीटों पर भरोसा है। एनपीएफ का भाजपा और जद-यू के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन है और खत्म हो रही विधानसभा में डीएएन के 35 विधायक हैं। 2008 के विधानसभ चुनाव में एनपीएफ अपने दम पर 26 सीटें जीती थी और कांग्रेस को 23 सीटें मिली थीं।

प्रदेश कांग्रेस के समन्वयक के. थेरिए ने कहा कि नागालैंड में वैकल्पिक सरकार की दरकार है और समान विचारधारा वाले विधायक बदलाव के लिए एकजुट होंगे। उन्होंने एनपीएफ पर चुनाव में पैसा बहाने का आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:39

comments powered by Disqus