Last Updated: Monday, December 31, 2012, 16:35
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने 2002 के दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग के कार्यकाल को छह महीने तक बढ़ा दिया है।
अब इस आयोग का कार्यकाल 30 जून, 2013 तक बढ़ा दिया गया है। इसका कार्यकाल 19वीं बार बढ़ाया गया है। इस आयोग का गठन तीन मार्च, 2002 को किया गया था।
आयोग के सचिव सीजी पटेल ने बताया कि राज्य सरकार ने आयोग का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। नानावती आयोग ने 2008 में अपनी जांच के एक हिस्से को सौंप दिया था। उसमें इसने कहा था कि गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाया जाना सुनियोजित साजिश का नतीजा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 16:35