Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 06:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोगाजीपुर (यूपी) : गाजीपुर जिले में दिल दहला देने वाली बेहद शर्मनाक घटना में एक नाबालिग को गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया गया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले गैंगरेप किया और मामले का खुलासा होने के डर से लड़की को रात में ही घर से उठा लिया और जिंदा जला दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले में सैदपुर के रईसपुर गांव की है। लड़की को 80 फीसदी जली हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि नाबालिग आठवीं की छात्रा थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह अवैध संबंध का मामला लगता है। खुदकुशी के मामले से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही है। पूरी छानबीन के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
First Published: Thursday, April 12, 2012, 12:10