नामधारी की पुलिस हिरासत 2 दिन और बढ़ी

नामधारी की पुलिस हिरासत 2 दिन और बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली की स्थानीय अदालत ने शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप चड्ढा हत्याकांड में आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस हिरासत अवधि दो और दिन के लिए बढ़ा दी। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त अध्यक्ष नामधारी पर हरदीप की हत्या का आरोप है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजिंदर सिंह ने बुधवार को नामधारी की पुलिस हिरासत अवधि सात दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने अदालत से कहा था कि नामधारी एवं इसी मामले में गिरफ्तार उसके अंगरक्षक सचिन त्यागी की आमने सामने पूछताछ होनी है।

छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में 17 नवंबर को कथित तौर पर सम्पत्ति विवाद को लेकर आपसी गोलीबारी में चड्ढा बंधुओं की मौत हो गई थी। नामधारी को 23 नवंबर को उत्तराखंड स्थित उसके फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:42

comments powered by Disqus