नामांकन पत्र वापस ले बागी: अमरिंदर - Zee News हिंदी

नामांकन पत्र वापस ले बागी: अमरिंदर

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने राज्य में 30 जनवरी को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे सभी बागियों को रविवार को मैदान से हटने या पार्टी से निकाले जाने की स्थिति का सामना करने की चेतावनी दी।

 

सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस बारे में सोनिया गांधी भी ऐसा ही स्पष्ट विचार रखती हैं।

 

उन्होंने बागियों को चुनाव से सोमवार तक अपना नाम वापस लेने या पार्टी से पांच साल के लिए निकाले जाने की स्थिति का सामना करने को कहा।

 

सिंह ने कहा, सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पांच साल का मतलब पांच साल है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बागियों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 20:47

comments powered by Disqus