Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 16:52
ऐजल (मिजोरम): असम की सीमा पर बैराबी शहर के नजदीक तवांग नदी में एक नाव के डूब जाने से एक व्यक्ति के मरने की आशंका है । नाव में 12 लोग सवार थे ।
पुलिस ने कहा कि 11 लोग तैरकर बाहर निकल आए जबकि मामीत वन क्षेत्र कार्यालय में काम करने वाला एक वन सुरक्षाकर्मी डूब गया ।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण नदी पूरे उफान पर थी और बीच नदी में नाव डूब गई ।
पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय वन सुरक्षाकर्मी का शव बरामद करने के लिए व्यापक खोज अभियान शुरू किया गया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 16:52