नासिक : दो ट्रेनों की टक्कर में 1 मरे, 31 घायल

नासिक : दो ट्रेनों की टक्कर में 1 मरे, 31 घायल

नासिक : दो ट्रेनों की टक्कर में 1 मरे, 31 घायलज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नासिक/नई दिल्ली : मुंबई-कसारा मार्ग पर खार्दी स्टेशन के पास बीती देर रात एक लोकल ट्रेन और विदर्भ एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर में कम से कम एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य घायल हो गए। मध्य रेलवे सूत्रों के अनुसार भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने नई दिल्ली में बताया कि कसारा से कल्याण जा रही ईएमयू ट्रेन के 11 डिब्बे भूस्खलन के चलते पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि पटरी से उतर चुके ईएमयू ट्रेन के डिब्बों ने पास की पटरी को बाधित कर दिया, जिस पर मुंबई से गोंडिया जा रही विदर्भ एक्सप्रेस दूसरी दिशा से आ रही थी और गुरुवार रात करीब 9.30 बजे ईएमयू के डिब्बों से यह ट्रेन टकरा गई।

विदर्भ एक्सप्रेस के चालक ने पटरी को बाधित देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया जिससे इस ट्रेन के दो डिब्बे एस-9 और एस-10 पटरी से उतर गए और ये लोकल ट्रेन के पटरी से उतर चुके डिब्बे से टकरा गए। दुर्घटना स्थल पर मेडिकल टीम पहुंच गई है। मित्तल ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त इस दुर्घटना की जांच करेंगे। उधर, रेल मंत्री मुकुल रॉय ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजन को अनुग्रह राशि के तौर पर पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना मुंबई डिवीजन के कल्याण-इगातपुरी खंड पर कसारा और अंबरमाली के बीच हुई। बयान के मुताबिक इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040 (मुंबई), 10720 (नागपुर) मुहैया कराया गया है। घायलों को कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और साहपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 10:13

comments powered by Disqus