नासिक में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

नासिक में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

नासिक : नासिक जिले के चंदवाड तालुका में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक नाबालिग, एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि कल शाम चंदवाड मनमाद रोड पर दूगांव के पास एक कार के ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान फकीरचंद अबाद, उनके पुत्र चेतन अबाद, सूर्यभान शिंदे और योगेश अक्कर के रूप में की गई है। एक अन्य दुर्घटना में चंदवाड़ तहसील में खादकाम्ब गांव के पास कार से टक्कर लगने से एक महिला और उसकी पु़त्री की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कविता दिलीप शिलावत (35 वर्ष) और उसकी पु़त्री कोमल (8 वर्ष) के रूप में की गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 13:12

comments powered by Disqus