Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 12:07
नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में 34 साल के एक शख्स ने स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर स्थानीय सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। सिविल सर्जन डॉ. बीडी पवार ने बुधवार को बताया कि तृम्बकेश्वर तालुका के अंजनेरी गांव के रहने वाले नब्दी दत्तू चव्हाण में ‘एच-1 एन-1’ फ्लू के लक्षण नजर आने के बाद उसे एक अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया । भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद चव्हाण की मौत हो गई।
पवार ने कहा कि चव्हाण के अलावा जिन तीन अन्य लोगों में बीमारी के लक्षण नजर आए थे उनके खून के नमूने पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेज दिए गए। चव्हाण सहित बाकी लोगों के भी नमूने पॉजिटिव पाए गए । इनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 17:37