Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 09:39
गाजियाबाद : निठारी कांड के एक मामले में सीबीआई के एएसपी यूके गोस्वामी का बयान दर्ज किया गया। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने तस्दीक की कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से परीक्षण रिपोर्ट लाकर सीबीआई दफ्तर में दाखिल की गई थी।
अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख तय की है। दूसरे मामले में सुनवाई नहीं हो सकी और अगली सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय की गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 09:39