निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे राहुल - Zee News हिंदी

निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे राहुल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले निराशाजनक नतीजों के बाद पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने दल के टिकट पर चुने गए विधायकों की आगामी 6 अप्रैल को नई दिल्ली में बैठक बुलाई है।

 

पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में राहुल समेत कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं के तूफानी प्रचार के बावजूद पार्टी को महज 28 सीटें मिलने के बाद चुनाव में दल की इस पराजय के कारण तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले राहुल उन पराजित उम्मीदवारों की बैठक करेंगे जिन्होंने चुनाव में 20 हजार या उससे ज्यादा वोट हासिल किये थे।

 

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उन प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है जिन्हें वर्ष 2009 के चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोट पाने के बावजूद पराजय का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद आत्मावलोकन करने के लिए यह पहली समीक्षा बैठक हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 12:10

comments powered by Disqus