Last Updated: Friday, February 1, 2013, 08:50
गाजियाबाद : नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा की ओर से साहिबाबाद थाने में दर्ज कराए गए दो आपराधिक मुकदमों में पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किए।
अदालत ने उन पर संज्ञान लेते हुए डीपी यादव को समन जारी किया और उन्हें 20 फरवरी को तलब किया है। कटारा के अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि 2007 में अजय कटारा ने साहिबाबाद थाने में डीपी यादव के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थी। कटारा ने यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 08:50