नीतीश की सभा में सुशासन की खुली पोल, कार्बाइन लहराया

नीतीश की सभा में सुशासन की खुली पोल, कार्बाइन लहराया

नीतीश की सभा में सुशासन की खुली पोल, कार्बाइन लहराया पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खगड़िया में अधिकार यात्रा सभा के दौरान अफरा तफरी के माहौल में गुरुवार को जदयू नेता और पूर्व विधायक रणवीर यादव द्वारा एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन छीनकर लहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। टीवी चैनलों द्वारा रणवीर यादव के कार्बाइन से लैस होकर प्रदर्शनकारियों को डराने और खदेड़ने के वीडियो फुटेज दिखाए जाने के बाद राजद ने आज नीतीश सरकार की आलोचना की, जबकि सत्तारुढ़ जदयू ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया। रणवीर जदयू की विधायक पूनम देवी यादव के पति हैं। पूनम खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं।

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा, ‘कानून का राज होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री की सरकार की पोल खुल गई है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रणवीर यादव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस को बताना चाहिए कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई है और क्या यह संज्ञेय अपराध नहीं है?’ वहीं इस मुद्दे पर संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, ‘रणवीर यादव जदयू के कार्यकर्ता नहीं हैं। शिक्षकों के प्रदर्शन की आड़ में कांग्रेस के कुछ नेता, राजद और लोजपा ने हिंसा कर कार्यक्रम को विफल करने की साजिश की।’

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘यादव द्वारा कार्बाइन प्रदर्शन करने की बात मीडिया द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से दिखायी जा रही है। मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई इसे किसी ने नहीं दिखाया। इलेक्ट्रानिक मीडिया पक्षपातपूर्ण अंदाज से समाचार दिखा रहा है।’ टीवी चैनलों के फुटेज में खगड़िया में सभा के दौरान अफरा तफरी के बीच उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए रणवीर यादव को डंडे चलाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद पास खड़े एक पुलिसकर्मी से उन्होंने उसकी कार्बाइन छीन ली। मीडिया में खबर आने के बाद भी पुलिस ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 19:01

comments powered by Disqus