Last Updated: Monday, October 15, 2012, 15:09

पटना: बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें आज हत्यारा करार दिया।
पटना में बिहार बंद के दौरान जुलूस के बाद व्यस्त डाक बंगला चौराहे पर लालू प्रसाद ने कहा, ‘मधुबनी में छात्र की हत्या कर दी गयी। विरोध करने पर पुलिस की गोली से छात्रों की मौत हो रही है। जनता पर हमला किया जा रहा है। इसका सारा दोष मुख्यमंत्री पर है। नीतीश कुमार ‘हत्यारा’ है।’
लालू ने पुलिसकर्मियों से कहा, ‘सरकार आदेश भी दे तो गोली मत चलाना। पुलिस हमारी भाई है। नीतीश सरकार के अब गिनती के दिन बचे हुए हैं। भाजपा और जदयू के बीच बेमेल विवाह हुआ है। नीतीश कुमार आरएसएस के ‘तोता’ है।’
उन्होंने कहा कि सरकार ने आनलाइन की जितनी भी योजनाएं शुरू की है सब फेल हैं। बिहार की जनता आनलाइन के विरोध में अब ‘मेनलाइन’ पर आ गयी है। जनाक्रोश अब देखने को मिल रहा है। कहीं काला झंडा दिखाया जा रहा है तो कही तोडफोड हो रही है। मुख्यमंत्री ने जनक्रोश के डर से आरा में अपनी सभा रद्द कर दी।’
लालू प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश ने पहले कहा कि काले झंडे से हमें नजर नहीं लगती है, अब वह शिक्षकों को बाहर फेंकने की बात कह रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अत्याचार, अनाचार, सामूहिक बलात्कार, भ्रष्टाचार और लूट खसोट बढ गया है। काला कपड़ा के नाम पर बेटियों का दुपट्टा उतरवाया जा रहा है। यह चीरहरण है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 15:09