Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 10:50
पटना. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यू ने सीवान के दरौंदा उपचुनाव में टिकट देने का जो पैमाना अपनाया है, उसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. यहां के बाहुबली अजय सिंह को जब टिकट देने में परेशानी हुई तो उन्हें शादी करने की सलाह दे दी. आनन-फानन में अजय सिंह ने पितृपक्ष में ही शादी कर ली और तोहफे में पार्टी ने उनकी नई-नवेली दुल्हन को दरौंदा से पार्टी का टिकट दे दिया.
सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की विधायक जगमातो देवी के निधन के बाद खाली पड़ी इस सीट पर उपचुनाव की तारीख के घोषणा के बाद राजनीतिक गतिविधियों में अचानक उबाल आ गया. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए से जगमातो देवी ने आरजेडी के प्रफेसर बी. के. सिंह को हराया था. जगमातो देवी इलाके के कुख्यात अपराधी अजय सिंह की मां थीं. उनकी मौत के बाद अजय सिंह पार्टी से टिकट चाह रहे थे. लेकिन, उनकी दागदार छवि के कारण पार्टी को टिकट देने में परेशानी हो रही थी.
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश ने उन्हें शादी करने की सलाह दी और कहा कि शादी के आपकी पत्नी को टिकट दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान सभी शुभकार्य वर्जित होते हैं, परंतु इसी दौरान पिछले शनिवार को अजय सिंह ने विधि-विधान से कविता के साथ विवाह रचाया.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि साफ छवि का दंभ भरने वाले जेडीयू नेताओं के सामने बाहुबली अजय को टिकट देने में दिक्कत हो रही थी, इस कारण अजय का विवाह करवाकर साफ छवि की कविता को टिकट थमा दिया गया.
अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करते हुए कविता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने के लिए तैयार हैं. वह कहती हैं,''राजनीति में मैं नई जरूर हूं लेकिन लोगों के आशीर्वाद से सब सीख जाऊंगी.''
दरौंदा में उपचुनाव के लिए 26 सितम्बर तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा. वोटिंग 13 अक्टूबर को होगी.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 16:20