नीतीश कुमार के खिलाफ पोलखोल यात्रा - Zee News हिंदी

नीतीश कुमार के खिलाफ पोलखोल यात्रा

पटना: बिहार में नीतीश सरकार के कथित घोटालों और कुशासन का जनता के सामने खुलासा करने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस की पोल खोल यात्रा आज राजधानी से शुरू हो गयी। कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी गुलचैन सिंह चारक ने बिहार विधानसभा के सामने स्थित शहीद स्मारक पर सात शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पोल खोल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

यह यात्रा राज्य के 38 जिलों में जायेगी। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार की वर्तमान राजग सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों और कुशासन के बारे में जनता को जागरुक करेगी।

 

चारक ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने राज्य में 25000 करोड रुपये के डीसी बिल के लंबित होने, दुर्विनियोजन और गबन का खुलासा किया है। यह घोटाला है और हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कुशासन का बोलबाला है और मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं। कांग्रेस ने कभी घोटाले के आरोपियों को बख्शा नहीं है। संप्रग सरकार में जो भी दागी थे वे दंडित हुए हैं।

 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा, ‘ पहले चरण में पोलखोल यात्रा सारण, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और समस्तीपुर जाएगी। घर घर जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को सरकार की असलियत बतायेंगे। ’

 

चारक ने कहा, ‘ पोल खोल यात्रा कितने दिनों तक चलेगी इसकी अवधि तय नहीं की गयी है। यह सभी जिलों में जायेगी। राज्य में आगामी स्थानीय निकाय के चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गयी आचार संहिता का भी पालन किया जाएगा।’

 

कांग्रेस के पोलखोल यात्रा के वाहन पर लोगों को संबोधित करने का यंत्र भी लगा है। वाहन में लगे पोस्टर में सीएजी द्वारा 25 हजार करोड़ रुपये के एसीडीसी बिल के लंबित होने की सीबीआई जांच, जदयू के कोषाध्यक्ष के यहां आयकर विभाग के छापे आदि के मुद्दों को उठाया गया है।

 

चारक ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जो भी निर्णय कर रहे हैं वे जनता के हित में नहीं है। यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के विरोध में नहीं बल्कि जनता के लिए है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, डा ज्योति, बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललन कुमार सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 13:36

comments powered by Disqus