Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 21:05

पटना : जदयू और राज्यसभा की सदस्यता से हाल ही में त्यागपत्र देने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार से नीतीश नीत राजग सरकार को उखाड फेंकने के लिए एक ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ नाम से एक नए दल का गठन किए जाने की घोषणा की है। पटना के गांधी मैदान में बिहार नव निर्माण मंच के तत्वावधान में आज आयोजित एक रैली के दौरान कुशवाहा ने अपनी नयी पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी का झंडा जारी किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी करीबी माने जाने वाले कुशवाहा ने पहले तो उनकी सरकार की नीतियों के विरूद्ध बिहार नव निर्माण मंच नामक एक संगठन की स्थापना की लेकिन बाद में उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
कुशवाहा ने बिहार की जनता खासतौर से अल्पसंख्यक और अति पिछडा समुदाय से सर्मथन की अपील करते हुए नीतीश और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद पर प्रदेश की दो दशकों तक बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव अपनी पार्टी के बिहार में सभी सीटों के चुनाव लडने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार का सही मायने में नव निर्माण करना चाहती है। रैली को पूर्व सांसद अरूण कुमार सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 21:05