नीतीश कुमार बिहार में अब `नो फैक्टर` : लालू

नीतीश कुमार बिहार में अब `नो फैक्टर` : लालू

नीतीश कुमार बिहार में अब `नो फैक्टर` : लालूपटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धर्मनिरपेक्ष मतों को बांटने के लिए बयानबाजी का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अल्पसंख्यक समाज उनके इस डिजाईन को समझ रहा है।

राजद के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद के नेतृत्व में आज अकलियत बिरादरी मुहिम रथ को रवाना करते हुए लालू ने नीतीश पर सेक्यूलर वोट को बांटने के लिए बयानबाजी का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि अल्पसंख्यक समाज उनके इस डिजाईन को समझ रहा है।

नीतीश पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से अलग हुए नीतीश चुनाव बाद फिर उसके साथ मिल जाएंगे क्योंकि अपने बुजुर्ग आडवाणी का भाजपा में सम्मान नहीं होने का नीतीश को अफसोस है और वह इसको लेकर काफी विलाप कर रहे हैं। लालू ने नीतीश को बिहार में अब ‘नो फैक्टर’ बताते हुए दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में इनको सीट कहां से आने वाली है।

उन्होंने भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आरएसएस का मुखौटा बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के लिए लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार और देश के अन्य भागों में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी है।

भाजपा और नरेंद्र मोदी के जेहन में अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत होने का दावा करते हुए राजद सुप्रीमो ने भाजपा द्वारा बिहार के विभिन्न भागों में आयोजित किए जाने वाली सभाओं के बारे में कहा कि इसके जरिए भाजपा संप्रदायिकता का तार जोड़ने लगी है।

नीतीश सरकार के तंत्र के सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने में अक्षम होने का आरोप लगाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राजद की अकलियत बिरादरी मुहिम का यह पहला जत्था बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिलों का दौरा कर सांप्रदायिक ताकतों के खतरनाक डिजाईन से लोगों को अवगत कराएगा।

लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में धर्मनिरपेक्ष और ईमानदार पदाधिकारियों की बहाली नहीं कर चुनाव को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों का पदस्थापन करने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष है और यहां धर्मनिरपेक्ष झंडा मजबूत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 20:39

comments powered by Disqus