Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 21:00

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जदयू और भाजपा के बीच अलगाव को दो बेमेल जीवनसाथियों के प्रेम विवाह का तलाक करार देते हुए रविवार को कहा कि ऐसा केवल उन्हें सत्ता से बाहर रखने के उद्देश्य से किया गया है।
लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘जदयू और भाजपा के बीच असमय दरार से उनके अपवित्र गठबंधन का खुलासा हो गया है। यह दो बेमेल साथियों के प्रेमविवाह के तलाक की तरह है।’ राजद अध्यक्ष ने कहा कि जब संघ ने लालकृष्ण आडवाणी को अलग कर दिया तो उन्होंने यह कार्ड खेला और जदयू से राजग गठबंधन को खतरा पैदा करने को कहा।
लालू ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनका विरोध मुस्लिम समुदाय के वोट हासिल करने के मकसद से किया जा रहा दिखावा है।
उन्होंने नीतीश का जिक्र करते हुए सवाल किया, ‘आपने 2002 में दंगों के बाद रामविलास पासवान की तरह इस्तीफा क्यों नहीं दिया?’ लालू ने कहा कि नीतीश के अहंकार के कारण राजग में दरार आई है।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 2014 के लोकसभा चुनावों और 2015 के विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों को सबक सिखाएगी। लालू ने कहा, ‘महाराजगंज के उपचुनाव के नतीजे ने बिहार की राजनीति में आगे आने वाली चीजों के पर्याप्त संकेत दिये हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 21:00