Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 22:52

पटना : बिहार राज्य के ज्यादातर भागों में सूखे जैसी स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कृषि के लिए ग्रामीण इलाकों में 8 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के आदेश दिए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह आदेश मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों से 8 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसानों को खेती करने में मुश्किल न हो। उन्होंने जल चुके ट्रांसफार्मर हटाने और उनकी क्षमता बढ़ाने के आदेश भी दिए। विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने अधिकारियों को सभी हैंडपंपों का मुआयना करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो हैंडपंप न चल रहे हों, या तो उनकी मरम्मत की जाए या उन्हंे हटा कर नए हैंडपंप लगाए जाएं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:52