नीतीश के खेमे के लोगों पर लालू की नजर

नीतीश के खेमे के लोगों पर लालू की नजर

नीतीश के खेमे के लोगों पर लालू की नजरपटना : राजद छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी सत्तारुढ जदयू में गये कई लोगों की अपनी पार्टी में वापसी के संकेत देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने आज कहा कि जो भी लोग उधर (जदयू) गये हैं ठोक बजाकर उनकी विश्वसनीयता की परख करते हुए फिर से पार्टी में वापसी होगी।

जदयू का दामन छोड़कर राजद में आये पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन का स्वागत करते हुए राजद सुप्रीमो लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, इधर (राजद) से ही सारे लोग छोड़कर नीतीश कुमार के साथ गये हैं। जो पुराने लोग राजद में आना चाहेंगे तो ठोक ठठाकर और फिल्टर कर उनकी वापसी मुख्यधारा में की जाएगी। सबको एक जुट करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा, जो लोग नाराज होकर चले गये हैं उन्हें ठोक बजाकर परखा जायेगा और वापसी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सत्तारुढ जदयू में बड़ी संख्या में राजद के लोग ही गये हैं और बडी संख्या में लोगों को मंत्रिमंडल सहित अन्य जगहों पर अच्छे पद दिये गये हैं। श्याम रजक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और भीम सिंह ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री है। दोनों ने राजद छोड़कर जदयू की सदस्यता हासिल की है।

तस्लीमुद्दीन की वापसी को सकारात्मक बताते हुए लालू ने कहा, इससे सेकुलर ताकतों को एकजुट करने में मदद मिलेगी। सेकुलर ताकतों की एकजुटता में फूट पड़ने के कारण ही आरएसएस और भाजपा को बिहार में संसदीय और विधानसभा चुनावों में पैर जमाने का अवसर प्राप्त हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 22:14

comments powered by Disqus