नीतीश के गढ़ में मोदी की रैली के आयोजन का रास्‍ता साफ

नीतीश के गढ़ में मोदी की रैली के आयोजन का रास्‍ता साफ

नीतीश के गढ़ में मोदी की रैली के आयोजन का रास्‍ता साफपटना : भाजपा के कड़े विरोध के बाद पटना जिला प्रशासन ने उसे आगामी 27 अक्‍टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए पूरे गांधी मैदान के उपयोग की अनुमति प्रदान कर दी है।

पटना के जिलाधिकारी एन. श्रवणन कुमार ने बताया कि इसको लेकर कुछ भ्रांति के दूर हो जाने के बाद आगामी 27 अक्‍टूबर को भाजपा को उक्त रैली के आयोजन के लिए पूरा गांधी मैदान के उपयोग की उसे अनुमति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी 20 से 30 अक्‍टूबर के बीच शिक्षा दिवस समारोह और पुस्तक मेला के आयोजन मद्देनजर भाजपा को उसकी उक्त हुंकार रैली के लिए गांधी मैदान का आधा हिस्सा दिए जाने को लेकर पटना जिला उपसमाहर्ता का पत्र कल भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर उक्त पार्टी ने राजनीतिक विद्वेष के कारण ऐसा किए जाने का आरोप लगाते हुए इसका कड़ा विरोध किया था।

बाद में इस मामले में जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए भाजपा को उसकी रैली के लिए पूरे गांधी मैदान के उपयोग का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान कर दी। राजग का घटक दल जदयू नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का लगातार विरोध करती रही है और भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जदयू के उससे नाता तोड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से भाजपा के 11 मंत्रियों को बर्खास्‍त कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 10:53

comments powered by Disqus